Advertisement

AUS vs IND: अजिंक्य रहाणे ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, 1 शतक से हासिल की 4 बड़ी उपलब्धियां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने

Advertisement
AUS vs IND: Records made by Ajinkya Rahane with the ton At MCG
AUS vs IND: Records made by Ajinkya Rahane with the ton At MCG (Ajinkya Rahane)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Dec 27, 2020 • 04:16 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। क्रिज पर अभी कप्तान अजिंक्य रहाणे 104 तथा ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर मौजूद है। इस मैच में रहाणे ने शानदार शतक जमाते हुए अपने नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड हासिल किए है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
December 27, 2020 • 04:16 PM

आइए नजर डालते है रहाणे के उन रिकॉर्डस पर।

Trending


1) ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले पांचवे भारतीय कप्तान- अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शानदार शतक जमाते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक बनाया। इसी के साथ रहाणे अब ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर बतौर भारतीय कप्तान शतक जमाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए है। ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर इससे पहले मोहम्मद अजिरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने बतौर कप्तान यह कारनामा किया है।


2) सचिन तेंदुलकर के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रहाणे अब बतौर कप्तान शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी।


3) मेलबर्न के मैदान पर यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने अजिंक्य रहाणे- अजिंक्य रहाणे पूर्व क्रिकेटर वीनू मांकड़ के बाद ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक से ज्यादा शतक जमाया हो। इससे पहले साल 1947-48 में वीनू मांकड़ ने मेलर्बन के मैदान पर यह कारनामा किया था।


4) बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में यह कारनामा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने रहाणे- अजिंक्य रहाणे अब मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक से ज्यादा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले से 2014 में भी इन्होंने इसी मैदान पर बॉक्सिंग डे मैच में 147 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

Advertisement