भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 82 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। क्रिज पर अभी कप्तान अजिंक्य रहाणे 104 तथा ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर मौजूद है। इस मैच में रहाणे ने शानदार शतक जमाते हुए अपने नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड हासिल किए है।
आइए नजर डालते है रहाणे के उन रिकॉर्डस पर।
1) ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले पांचवे भारतीय कप्तान- अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शानदार शतक जमाते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक बनाया। इसी के साथ रहाणे अब ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर बतौर भारतीय कप्तान शतक जमाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए है। ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर इससे पहले मोहम्मद अजिरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने बतौर कप्तान यह कारनामा किया है।