AUS vs NZ 3rd ODI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी Fantasy XI
ऑस्ट्रेलिया की निगाहें न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। मेजबानों की निगाहें कीवी टीम के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर उन्हें क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी।
AUS vs NZ: मैच से जुड़ी जानकारी
Trending
रविवार - रविवार, 11 सितंबर, 2022
समय - भारतीय समय अनुसार सुबह 09:50 बजे
वेन्यू - काज़ली स्टेडियम, केर्न्सो
AUS vs NZ: Match Preview
सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप हो गया था, लेकिन कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी ने शानदार बैटिंग करके टीम को जीत दिलवाई थी। दूसरे मैच में भी मेजबान टीम के बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन स्टीव स्मिथ(64), मिचेल स्टार्क(38) और जोस हेजलवुड(23) की पारी के दम पर टीम ने 195 रनों का सम्मानजनक स्कोर प्राप्त किया।
इस सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं। जम्पा ने दो मुकाबलों में 6 विकेट चटकाए हैं। कीवी टीम के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच के लिए वनडे करियर का आखिरी मैच होगा ऐसे में टीम अपने कप्तान के लिए बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड के लिए वनडे सीरीज किसी बुरे सपने की तरह रही है। सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर रोकने के बाद कीवी टीम की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए थे। टीम के 7 बल्लेबाज़ दो अंकों का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं कर सके थे। पूरी टीम 83 के मामूली स्कोर पर सिमट गई थी।
कीवी टीम के लिए अब तक ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 8 विकेट अपने नाम किए हैं। मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए हैं। लेकिन सीरीज के आखिरी मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों को ओर भी ज्यादा बेहतर गेंदबाज़ी करनी होगी।
AUS vs NZ : Match Prediction
ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड पर हावी नज़र आई है। मेजबानों की बॉलिंग के सामने कीवी टीम की बैटिंग मामूली दिखी है। ऐसे में सीरीज के आखिरी मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ही फेवरेट रहेगी।
AUS vs NZ Head-to-Head:
कुल – 140
ऑस्ट्रेलिया – 94
न्यूजीलैंड – 39
बेनतीजा – 07
AUS vs NZ Team News:
ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर को रेस्ट दिया गया है। वहीं मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। नेथन एलिस स्टोइनिस की जगह टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं कैमरून ग्रीन की तीसरे वनडे में वापसी हो सकती है। जोश इंग्लिस डेविड वॉर्नर को रिप्लेस कर सकते हैं।
AUS vs NZ Probable Playing XI
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, नैथन एलिस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा
न्यूजीलैंड - मार्टिन गप्टिल, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट
AUS vs NZ Fantasy XI
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
विकेटकीपर- एलेक्स कैरी
बल्लेबाज - स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, डेरिल मिशेल
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, एडम ज़म्पा