सुपर-12 स्टेज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। बता दें कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।
AUS vs NZ: Match Preview
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर इंग्लैंड से तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा हाल ही में वॉर्मअप मैच के दौरान भी डिफेंडिग चैंपियन को भारतीय टीम ने करीबी मुकाबले में हराया है। हालांकि इन सब के बावजूद ऑस्ट्रेलिया बेहद ही मजबूत टीम नज़र आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ फॉर्म में है। फिंच ने वॉर्मअप मैच में 76 रनों की पारी खेली थी। वहीं मिचेल मार्श ने 18 गेंदों पर 35 रन जड़े थे। डिफेंडिंग चैंपियन के पास डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन जैसे बल्लेबाज़ भी मौजूद हैं, जो किसी भी दिन अपने दम पर मैच टीम के नाम करने का दम रखते हैं।