Advertisement

AUS vs SA 1st Test: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर से शुरू होगा।एक नज़र मैच प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग XI, Fantasy XI , आंकड़ों पर

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 15, 2022 • 16:31 PM
Cricket Image for AUS vs SA 1st Test: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू
Cricket Image for AUS vs SA 1st Test: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (AUS vs SA 1st Test)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर से शुरू होगा।

AUS vs SA 1st Test: Match Preview

Trending


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर काबिज है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर वेस्टइंडीज को एक तरफा सीरीज हराई थी। मेजबान अच्छी फॉर्म में हैं, वहीं साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ख्वाजा ने 9 मैचों में 82 की औसत से 1066 रन अपने नाम किये हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। मार्नस लाबुशेन भी शानदार फॉर्म में हैं। इस समय लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद हैं। उनके नाम 61.80 की शानदार औसत के साथ 927 रन दर्ज हैं। स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर भी लगातार रन बना रहे हैं।

Marnus-Labuschagneसाउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जोश हेजलवुड टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह युवा गेंदबाज़ स्कॉट बोलेंड को टीम में जगह मिल सकती है। इस साल बोलेंड ने 3 मैचों में कुल 14 विकेट झटके हैं। इस साल नाथन लायन टीम के टॉप विकेट-टेकर हैं। उन्होंने 9 मैचों में 39 विकेट झटके हैं। पैट कमिंस ने 8 मैचों में 28 और मिचेल स्टार्क ने भी 27 विकेट हासिल किए हैं।  

मेहमान टीम साउथ अफ्रीका की बात करें तो कप्तान डीन एल्गर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं। एल्गर ने 9 मैचों में 546 रन बनाए हैं। वहीं इस साल कीगन पीटरसन ने 399 रन जोड़े हैं। अफ्रीकी टीम की बैटिंग टेम्बा बावुमा, सारेल एरवी, और रस्सी वेन डर डूसन मजबूत करते दिखेंगे। इस साल गेंदबाज़ी में कगिसो रबाडा टीम के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। रबाडा ने 7 मैचों में 37 विकेट झटके हैं। वहीं मार्को यानसेन ने 6 मैचों में 32 विकेट झटके हैं। एनरिक नॉर्खिया, लुंगी नगिडी, और केशव महाराज भी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ाते दिखेंगें।

AUS vs SA 1st Test: Match Details

दिन – शनिवार, दिसंबर 17, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार सुबह 05:50 AM
वेन्यू – द गाबा, ब्रिसबेन

Today's Match Prediction: Who will win today's cricket match? AUS vs SA 1st Test

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को अपने घर पर दो मैचों की सीरीज में 2-0 से धूल चटाई है। मेजबान टीम लय में नज़र आ रही है और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी पहले मैच में भी फेवरेट रहेगी। 

AUS vs SA Head-to-Head

कुल – 98
ऑस्ट्रेलिया – 52
साउथ अफ्रीका – 26
ड्रॉ – 20

AUS vs SA 1st Test: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेफॉर्म सोनी लिव पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

AUS vs SA 1st Test Team News

किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरें सामने नहीं आई हैं।

AUS vs SA 1st Test Probable Playing XI

ऑस्ट्रेलिया - डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन

साउथ अफ्रीका - डीन एल्गर, सारेल एरवी, खाया ज़ोंडो, टेम्बा बावुमा, रस्सी वेन डर डूसन, काइल वेरिन, केशव महाराज, रबाडा, एनगिडी, नॉर्टजे, गेराल्ड कोएत्ज़ी

AUS vs SA 1st Test Fantasy XI

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

विकेट-कीपर - काइल वेरेन
बल्लेबाज - डीन एल्गर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन (कप्तान), सेरेल एरवी
आलराउंडर - केशव महाराज, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज - पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।


Cricket Scorecard

Advertisement