Cricket Image for AUS vs SA 1st Test: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (AUS vs SA 1st Test)
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर से शुरू होगा।
AUS vs SA 1st Test: Match Preview
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे पायदान पर काबिज है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर वेस्टइंडीज को एक तरफा सीरीज हराई थी। मेजबान अच्छी फॉर्म में हैं, वहीं साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में जोश हेजलवुड टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह युवा गेंदबाज़ स्कॉट बोलेंड को टीम में जगह मिल सकती है। इस साल बोलेंड ने 3 मैचों में कुल 14 विकेट झटके हैं। इस साल नाथन लायन टीम के टॉप विकेट-टेकर हैं। उन्होंने 9 मैचों में 39 विकेट झटके हैं। पैट कमिंस ने 8 मैचों में 28 और मिचेल स्टार्क ने भी 27 विकेट हासिल किए हैं।