Advertisement

VIDEO : स्टोइनिस ने मारा तीर जैसा सीधा छक्का, 100 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज़ हो चुका है। सिडनी में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और अब

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : स्टोइनिस ने मारा तीर जैसा सीधा छक्का, 100 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद
Cricket Image for VIDEO : स्टोइनिस ने मारा तीर जैसा सीधा छक्का, 100 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 11, 2022 • 03:58 PM

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज़ हो चुका है। सिडनी में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और अब श्रीलंका को 1-0 की लीड लेने के लिए पूरे 150 रन बनाने होंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 11, 2022 • 03:58 PM

इस मैच में बेन मैकडरमोट और मार्कस स्टोइनिस के अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ना कर सका। मैकडरमोट ने अर्द्धशतक लगाया तो वहीं, स्टोइनिस ने 30 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान स्टोइनिस के बल्ले से दो लंबे-लंबे छक्के भी देखने को मिले। उनके बल्ले से निकला एक छक्का तो 100 मीटर दूर जाकर गिरा।

Trending

स्टोइनिस ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर दुश्मंथा चमीरा को तीर जैसा सीधा छक्का मारा जो 100 मीटर दूर जाकर गिरा। उनके इस छक्के का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है जिसे फैंस काफी शेयर कर रहे हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इस छक्के में स्टोइनिस ने पूरी ताकत झोंक दी और यही कारण था कि गेंद काफी दूर जाकर गिरी। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा एक बार फिर से अपनी टीम के लिए हीरो रहे। हसरंगा ने अपनो कोटे के चार ओवरों में 38 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।

Advertisement

Advertisement