Cricket Image for AUS vs WI Marnus Labushange played straight drive like Sachin Tendulkar (Marnus Labushange)
AUS vs WI 2nd Test: एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी है। मार्नस लाबुशेन को स्ट्रेट ड्राइव खेलता देखकर आप एक सेकंड के लिए समझ ही नही पाएंगे कि ये शॉट मार्नस लाबुशेन के बल्ले से निकला है या मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बल्ले से।
मार्नस लाबुशेन ने दिलाई सचिन तेंदुलकर की याद
मार्नस लाबुशेन में सचिन तेंदुलकर की झलक ऑस्ट्रेलियाई पारी के 40वें ओवर के दौरान देखने को मिली। मार्नस लाबुशेन लय में नजर आ रहे थे और लगभग-लगभग हर वेस्टइंडीज के गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने में कामयाब हो रहे थे। इस दौरान जेसन होल्डर की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव खेलकर मार्नस लाबुशेन ने दिल जीत लिया।