Cricket Image for AUS-W vs NZ-W, T20 WC Dream 11 Team: मेग लैनिंग या सोफी डिवाइन, किसे बनाएं कप्तान- (AUS-W vs NZ-W, T20 World Cup)
AUS-W vs NZ-W, T20 World Cup Dream 11 Team
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्टार बैटर बेथ मूनी पर दांव खेला जा सकता है। बेथ मूनी ने 77 टी20 मुकाबलों में 2144 रन बनाए हैं। मूनी ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करती हैं और उनके पास बड़े रन स्कोर करने की भी काबिलियत है। ऐसे में उनके पास मैच में अच्छे रन बनाने का पूरा मौका होगा। कप्तान के तौर पर एलिसे पेरी को भी चुना जा सकता है। पेरी एक आक्रमक बैटर हैं जो बड़े शॉट्स लगाने से परहेज नहीं करती, वहीं वह बॉल के साथ विकेट भी चटका सकती हैं।
उपकप्तान के रूप में एमेलिया केर (55 मैच में 544 रन और 52 विकेट) और ऐश गार्डनर (67 मैच 1066 रन और 43 विकेट) अच्छी पिक होंगी।