18 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। जिसके कारण अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमती के बाद मैच को खत्म घोषित कर दिया गया जिसके कारण मुकाबला ड्रा पर समाप्त घोषित कर दिया गया। टेस्ट क्रिकेट में कोहली से बेहतर है केन विलियमसन..?
इस तरह भारत ए को ऑस्ट्रेलिया ए ने दो मैचों की सीरीज को 1- 0 से अपने नाम कर लिया। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट को मान ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। हिल्टन ने कमाल का खेल दिखाकर 193 गेंदो पर 15 चौके और 1 छक्के जमाकर 117 रन की पारी खेली। #BREAKING: रोहित शर्मा पर गिर सकती है गाज, पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर
आपको बता दें कि भारत ए की टीम ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 60 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए थे जिससे भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के स्कोर से 108 रन पीछे चल रही थी।