इंडिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम की घोषणा, रिकी पोंटिंग वाला कमाल करने वाले 19 साल के बल्लेबाज कौ मौका
इंडिया ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दो चार दिवसीय मुकाबलों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 19 साल के बल्लेबाज सैम कोनस्टास को मौका
इंडिया ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दो चार दिवसीय मुकाबलों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 19 साल के बल्लेबाज सैम कोनस्टास को मौका मिला है। शेफील्ड शील्ड के ओपनिंग राउंड में साउथ ऑस्ठ्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में दो शतक जड़कर कोनस्टास चर्चा में आए। वह 1993 में 18 वर्षीय रिकी पोंटिंग के बाद शील्ड में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले टीनएजर बन गए।
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ की चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं औऱ स्टीव स्मिथ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। ऐसे में कोनस्टास अगले महीने पर्थ में शुरू होने वाली सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
Trending
मार्कस हैरिस औऱ कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी टीम है, लेकिन मैट रैनशॉ को मौका नहीं मिला है। वह इस साल वेस्टइंडीज औऱ न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में टीम का हिस्सा थे।
साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी करेंगे, जो भूमिका उन्होंने पहले भी कई बार निभाई है। ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर, जो इस सीजन के मौजूदा शील्ड प्लेयर हैं, को भी टीम में शामिल किया गया है और अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रीन की जगह किसी और को चुनने का फैसला करती है, तो वह अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
Introducing our Australia A four-day squad to take on India A next month at Mackay and the MCG pic.twitter.com/GCeNMWR4R9
— Cricket Australia (@CricketAus) October 14, 2024इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला चार दिवसीय मैच 3 नवंबर को मैके में शुरी होगा। इसके बाद दूसरा मैच 7 से 10 नवंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस, मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, नाथन मैकएंड्रू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, जिमी पीरसन, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर