ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ नमन ओझा ने जडा नाबाद दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत- ए के बीच यहां एलन बॉर्डर फील्ड में हो रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने शानदार नाबाद दोहरा शतक जमाया।
ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 07 जुलाई (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत- ए के बीच यहां एलन बॉर्डर फील्ड में हो रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने शानदार नाबाद दोहरा शतक जमाया। ओझा की नाबाद 219, कप्तान मनोज तिवारी की 83 और जीवनजोत सिंह की 56 रन की पारी के दम पर इंडिया-ए टीम ने पहली पारी 9 विकेट पर 475 रन के योग पर घोषित की।
दूसरे दिन आज चायकाल तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए। फिलिप ह्यूग्स और पीटर फॉरेस्ट नाबाद हैं। मेजबान को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। उन्होंने ओपनर डूलन (12 रन) को लोकेश राहुल के हाथों लपकवाकर आउट किया।
Trending
इससे पहले भारतीय टीम ने आज पहले दिन के स्कोर 304/6 से खेलना शुरू किया। ओवरनाइट 82 रन बनाकर नाबाद रहे नमन ओझा ने जेम्स फॉकनर, बेन कटिंग, मोइसेस हेनरिक्स और मिचेल मार्श जैसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने महज 250 गेंदों में 29 चौके व 8 छक्के जड़ते हुए नाबाद 219 रन बनाए। उनके अलावा जीवनजोत सिंह और कप्तान मनोज तिवारी ने भी पचासे जड़े। ओपनर लोकेश राहुल के महज 15 रन बनाकर आउट होने के बाद क्रीज पर आए जीवनजोत ने 7 चौकों से सजी 56 रन की पारी खेली।
ओपनर रॉबिन उथप्पा (23) और अंबाती रायुडू के विकेट लगातार गेंदों पर गिरने के बाद कप्तान मनोज तिवारी ने जीवनजोत के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी निभाई। मनोज ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों व 1 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। वे शतक से चूक गए।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के लिए लेग स्पिनर कैमरन बॉयस ने 146 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने मेहमान कप्तान तिवारी को भी शतक से महरूम करते हुए विकेटकीपर व्हाइटमैन की मदद से आउट किया। मनोज तिवारी के बाद करुण नायर (26), धवल कुलकर्णी (33) और उमेश यादव (0) को उन्होंने पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा बेन कटिंग और मिचेल मार्श ने भी 2-2 विकेट झटके। मोइसेस हेनरिक्स को प्रज्ञान ओझा के रूप में एक सफलता मिली, वहीं आईपीएल के स्टार जेम्स फॉकनर विकेटहीन रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द