ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 07 जुलाई (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत- ए के बीच यहां एलन बॉर्डर फील्ड में हो रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने शानदार नाबाद दोहरा शतक जमाया। ओझा की नाबाद 219, कप्तान मनोज तिवारी की 83 और जीवनजोत सिंह की 56 रन की पारी के दम पर इंडिया-ए टीम ने पहली पारी 9 विकेट पर 475 रन के योग पर घोषित की।
दूसरे दिन आज चायकाल तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए। फिलिप ह्यूग्स और पीटर फॉरेस्ट नाबाद हैं। मेजबान को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। उन्होंने ओपनर डूलन (12 रन) को लोकेश राहुल के हाथों लपकवाकर आउट किया।
इससे पहले भारतीय टीम ने आज पहले दिन के स्कोर 304/6 से खेलना शुरू किया। ओवरनाइट 82 रन बनाकर नाबाद रहे नमन ओझा ने जेम्स फॉकनर, बेन कटिंग, मोइसेस हेनरिक्स और मिचेल मार्श जैसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने महज 250 गेंदों में 29 चौके व 8 छक्के जड़ते हुए नाबाद 219 रन बनाए। उनके अलावा जीवनजोत सिंह और कप्तान मनोज तिवारी ने भी पचासे जड़े। ओपनर लोकेश राहुल के महज 15 रन बनाकर आउट होने के बाद क्रीज पर आए जीवनजोत ने 7 चौकों से सजी 56 रन की पारी खेली।