Ind vs Aus: जडेजा एक ऑलराउंडर, चहल एक गेंदबाज यह कैसा 'लाइक टू लाइक' रिप्लेसमेंट है; ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उठाए सवाल
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स ने कैनबरा टी-20 मैच के दौरान रविंद्र जडेजा के कनकशन विकल्प के रूप में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की एन्ट्री पर सवाल खड़े किए हैं। हेनरिक्स का मानना है कि...
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स ने कैनबरा टी-20 मैच के दौरान रविंद्र जडेजा के कनकशन विकल्प के रूप में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की एन्ट्री पर सवाल खड़े किए हैं। हेनरिक्स का मानना है कि युजवेंद्र चहल कहीं से भी जडेजा के कनकशन विकल्प नहीं थे क्योंकि जडेजा एक ऑलराउंडर हैं और चहल एक गेंदबाज।
हेनरिक्स ने कहा, 'इस बात में कोई शक नहीं है कि जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगी थी और उनके सिर में चोट लगी होगी। इसके बाद एक निर्णय लिया गया कि उनकी जगह कनकशन विकल्प लाया जाएगा और उनका रिप्लेसमेंट हुआ। हमें इस बात पर कोई संदेह नहीं कर रहे हैं। लेकिन क्या यह वास्तव में लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट था? यह सवाल है। इस बात पर सवाल है। जडेजा एक ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी कर ली थी। वहीं चहल पूरी तरह से एक गेंदबाज हैं।'
Trending
लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट चाहिए था होना: हेनरिक्स ने कहा कि ICC का नियम एकदम ठीक है वहां कनकशन रिप्लेसमेंट होना चाहिए था। हम कनकशन करने के फैसले के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। केवल एक चीज जो हम कह रहे हैं, वह यह है कि लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होनी चाहिए थी। मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यही तरीका है। मुझे नहीं पता कि यह फैसला कैसे आया था, मैं उन चीजों में शामिल नहीं हूं। ऐसा करने के लिए डॉक्टर हैं और उन निर्णयों को लेना हमारा काम नहीं है।
क्या कहता है नियम: आईसीसी के नियम के तहत कनकशन सबस्टीट्यूट का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब सिर पर या हेलमेट पर गेंद लगने से खिलाड़ी को समस्या हुई हो। बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि हेलमेट पर गेंद लगने की वजह से भारत के लिए कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर युजवेन्द्र चहल खेलेंगे।