सिर्फ 96 गेंद, 308 रन के बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए Cooper Connolly ने किया टेस्ट डेब्यू,खास रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Cooper Connolly Test Debut:श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर कूपर कोनोली ने डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में खेलने वाले वह 471वें खिलाड़ी बने हैं। कोनोली को इस मुकाबले में टॉड मर्फी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में पिछले 125 सालों में सबसे कम फर्स्ट क्लास मैच खेलकर टेस्ट डेब्यू करने के मामले में कोनोली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट डेब्यू से पहले उन्होंने सिर्फ 4 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी में सिर्फ 96 गेंद डाली हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है। वहीं बल्लेबाजी में 308 रन बनाए हैं।
सबसे कम फर्स्ट क्लास मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू (साल 1900 से)