Australia vs Pakistan 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने सोमवार (18 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ होबार्ट में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टोइनिस ने 27 गेंदों में नाबाद 61 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के जड़े।
स्टोइनिस ने इस अर्धशतकीय पारी के साथ अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में टी-20 इंटरनेशनल में 300 या उससे ज्यादा रन औऱ 20 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। साल 2024 में उन्होंने 330 रन बनाने के साथ 21 विकेट भी लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा शाकिब अल हसन, हार्दिक पांड्या और सिकंदर रजा ने ही किया है।
T20I में एक साल में 300 रन और 20 विकेट