इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, इन खिलाड़ (Image Source: AFP)
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज औऱ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में ट्रेविस हेड (Travis Head) की वापसी हुई है। हेड अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते हेड जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज की शुरूआत 17 नवंबर से होगी, टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के 4 दिन बाद। मौजूदा चैंपियन औऱ मेजबान ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।
बतौर वनडे कप्तान पैट कमिंस की यह पहली सीरीज होगी। वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया 30 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। पहला मैच पर्थ में होगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट 8 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।