Advertisement

सिडनी टेस्ट,लंच रिपोर्ट: स्टीव स्मिथ ने जड़ा पहला अर्धशतक, पहले सत्र में भारत ने झटके 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने अपने धुरंधर स्टीव स्मिथ (नाबाद 76) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर

Advertisement
Australia are 249-5 and it is Lunch on Day 2 of sydney test
Australia are 249-5 and it is Lunch on Day 2 of sydney test (Team India Day 2)
IANS News
By IANS News
Jan 08, 2021 • 07:28 AM

ऑस्ट्रेलिया ने अपने धुरंधर स्टीव स्मिथ (नाबाद 76) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 249 रन बना लिए हैं। स्मिथ ने अपनी 159 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए हैं। इस सीरीज में यह स्मिथ का पहला अर्धशतक है। जसप्रीत बुमराह द्वारा पारी के 85वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरन ग्रीन (0, 21 गेंद) का विकेट लेने के साथ ही लंच ब्रेक की घोषणा हुई।

IANS News
By IANS News
January 08, 2021 • 07:28 AM

भारत ने इस सत्र में तीन विकेट हासिल किए। उसने कल के नाबाद लौटे मार्नस लाबुशैन (91) के अलावा मैथ्यू वेड (13) का विकेट भी चटकाया। वेड और लाबुशैन को रवींद्र जडेजा ने आउट किया।

Trending

ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित पहले दिन स्टम्प्स तक 55 ओवरों का सामना करते हुए दो विकेटपर 166 रन बनाए थे। लाबुशैन 67 और स्मिथ 31 पर नाबाद लौटे थे।

लाबुशैन ने नए दिन की शुरुआत भी आत्मविश्वास के साथ की और वह शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन 206 के कुल योग पर जडेजा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों उन्हें कैच कराकर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई।

पहले सत्र में आज भी बारिश ने परेशान किया लेकिन कल की तरह नहीं। अल्पविराम के बाद जब खेल शुरू हुआ तो जडेजा ने जल्द ही नए बल्लेबाज वेड को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई।

एक छोर पर स्मिथ आत्मविश्वास के साथ खेल रहे थे लेकिन वेड की जगह लेने आए ग्रीन में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही थी। यही कारण था कि 20 गेंदों का सामना करने के बाद भी वह खाता नहीं खोल सके और आखिरकार 21वीं गेंद पर वह पगबाधा हो गए।
 

Advertisement

Advertisement