बेथ मूनी ( Beth Mooney) के धमाकेदार अर्धशतक औऱ एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल मुकाबले में भारत को 9 रन से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। भारत के हाथों सिल्वर मेडल आया, वहीं न्यूजीलैंड ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रैलिया के 161 रनों के जवाब में भारत की टीम 19.3 ओवरों में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 22 रन के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना (6) औऱ शेफाली वर्मा (11) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर औऱ जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई और 8 विकेट 34 रन के भीतर गिर गए।
Another Heartbreak!! #Cricket #CWG2022 #Commonwealthgames #India #AUSwvINDw pic.twitter.com/8l6lGgmMiT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 7, 2022