डेविड वॉर्नर के लिए वरदान साबित हो रहा शराब छोड़ना
पर्थ, 15 नवंबर | न्यूजीलैंड के खिलाफ वाका स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को कहा कि पत्नी कैंडिस की गर्भावस्था के दौरान शराब
पर्थ, 15 नवंबर | न्यूजीलैंड के खिलाफ वाका स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को कहा कि पत्नी कैंडिस की गर्भावस्था के दौरान शराब कम करने का उन्हें जबरदस्त फायदा मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा (121) की शानदार पारियों की बदौलत नौ विकेट पर 559 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की और दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में उनकी बढ़त 253 रन है।
वॉर्नर ने इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे के दौरान शराब छोड़ने का खुलासा किया था।
Trending
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर शनिवार को वॉर्नर के हवाले से कहा गया है, "यह निर्णय इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के दौरान और ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान खुद को पूरी तरह फिट रखने के उद्देश्य से लिया था।"
वॉर्नर ने कहा, "जब आपकी पत्नी सात महीने की गर्भवती हो और वह शराब पीने में असमर्थ हो तो इससे काफी मदद मिलती है, और मेरे लिए यह वास्तव में किसी परीक्षा के समान है कि मैं अपनी पत्नी का साथ कहां तक दे सकता हूं।"
गौरतलब है कि वॉर्नर ने ब्रिस्बेन में हुए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियं में शतकीय पारियां खेलीं थी और करियर में तीसरी बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए थे।
वॉर्नर ने शनिवार को मैदान में उतरने से पहले बताया कि दूसरे बच्चे के जन्म तक वह शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने की खुशी में जश्न मनाए जाने के दौरान उनकी इच्छाशक्ति की कड़ी परीक्षा होने वाली है।
वॉर्नर के अगले वर्ष जनवरी तक दूसरी बार पिता बनने की संभावना है।
(आईएएनएस)