स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के शानदार अर्धशतक और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), एडम जाम्पा (Adam Zampa) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (19 नवंबर) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 72 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 280 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 38.5 ओवरों में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करन उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते जेसन रॉय (0), डेविड मलान (0) और फिलिप सॉल्ट (23) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम बिलिंग्स और जेम्स विंस ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। बिलिंग्स ने 80 गेंदों में तीन चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। वहीं विंस ने 72गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। इंग्लिश टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।