10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, भारत को 27 ओवर में सिडनी टेस्ट में हराकर 3-1 से जीती सीरीज
India vs Australia Sydney Test Match Report: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने
India vs Australia Sydney Test Match Report: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इसके अलावा भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार क्वालीफाई किया है। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने 27 ओवरों में 4 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में टॉप स्कोरर ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, जिन्होंने 45 गेंदों में 41 की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद ट्रैविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने मिलकर मेजबान टीम को जीत की दहलीज पार कराई। हेड ने 38 गेंदों में 34 रन और वेबस्टर ने 34 गेंदों में39 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए58 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।
Trending
भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने नहीं उतरे और टीम को उनकी कम खली। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट औऱ सिराज ने 1 विकेट हासिल किया।
Australia gets their hands on BGT after a decade!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 5, 2025
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/TEJamAmiW2 pic.twitter.com/049gydedWW
इससे पहले तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय 157 रनों पर ऑलआउट हो गई और पहली पारी में मिली 4 रन की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 61 रन जोड़े। लेकिन उनके अलावा कोई खिलाड़ी बड़ा योगदान नहीं दे पाया। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए स्कॉट बोलैंड ने 6 विकेट झटके। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट और ब्यू वेबस्टर ने 1 विकेट लिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।