New Zealand vs Australia 2nd Test: एलेक्स कैरी (Alex Carey) औऱ मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के शानदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने 1993 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराया था। कैरी को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं 17 विकेट लेने के लिए मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला।
279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की चौथे दिन शुरूआत खराब रही औऱ 80 रन के कुल स्कोर पर ट्रेविस हेड के रूप में पांचवां झटका लगा। इसके बाद मिचेल मार्श औऱ एलेक्स कैरी ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की। मार्श ने 102 गेंदों में 10 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। मार्श के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क (0) पवलेयिन लौट गए।
कैरी ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े औऱ टीम को जीत दिलाई। कैरी ने 123 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 15 चौके जड़े। वहीं कमिंस ने 44 गेंदों में नाबाद 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
What A Test Match, What A Win For Australia! #AUSvNZ #NZvAUS #Australia #NewZealand #AlexCarey #MitchellMarsh #PatCummins pic.twitter.com/eUSjdZD34Y
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 11, 2024