Advertisement

महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

सिडनी, 30 सितम्बर - कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 56) और राकील हेनेस (नाबाद 69) के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल

Advertisement
Women's Cricket
Women's Cricket (Image - ICC/Twitter)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Sep 30, 2018 • 08:20 AM

सिडनी, 30 सितम्बर - कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 56) और राकील हेनेस (नाबाद 69) के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
September 30, 2018 • 08:20 AM

आस्ट्रेलिया ने शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेहमान न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 162 पर रोक दिया और फिर 14 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

लेनिंग ने 44 गेंदों पर नौ चौके और हेनेस ने 40 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। आस्ट्रेलिया के 45 रन पर ही चार विकेट गंवाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी तक टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। 

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने काटी माíटन के नाबाद 56 और सोफी डिवाइन के 43 रन की बदौलत पांच विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। मार्टिन ने 34 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। डिवाइन ने 33 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्के जड़े। 

आस्ट्रेलिया के लिए एशलेग गार्डनर ने दो और मेगन शट तथा एलिसे पेरी ने एक-एक विकेट चटकाए। 

Trending


आईएएनएस

Advertisement

Advertisement