Australia Cricket Team (Twitter)
लंदन, 30 जून (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक के बावजूद न्यूजीलैंड को यहां लॉर्डस स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ मौजूदा चैम्पियन ने तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 243 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मिशेल स्टार्क ने पांच विकेट चटकाए जबकि 71 रनों की पारी खेलने वाले एलेक्स कैरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस हार के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और उसके लिए अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है।