Advertisement

NZvAUS: ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक गई बेकार,ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से हराया

लंदन, 30 जून (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक के बावजूद न्यूजीलैंड को यहां लॉर्डस स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ मौजूदा...

Advertisement
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 30, 2019 • 11:32 AM

लंदन, 30 जून (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक के बावजूद न्यूजीलैंड को यहां लॉर्डस स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ मौजूदा चैम्पियन ने तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 30, 2019 • 11:32 AM

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 243 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मिशेल स्टार्क ने पांच विकेट चटकाए जबकि 71 रनों की पारी खेलने वाले एलेक्स कैरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Trending

इस हार के बाद न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और उसके लिए अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला काफी अहम हो गया है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 15 के कुल योग पर कप्तान एरॉन फिंच (8) आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (16) और स्टीव स्मिथ (5) के रूप में दो अनुभवी बल्लेबाजों का विकेट भी खोया और स्कोर तीन विकेट पर 46 रन हो गया।

यहां से उस्मान ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस ने 35 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन जेम्स नीशम ने स्टोइनिस (21) और ग्लेन मैक्सवेल (1) को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। 

ख्वाजा ने एलेक्स कैरी के साथ 106 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और स्कोर 200 के करीब लेकर गए। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया। कैरी 71 रन बनाकर आउट हुए। ख्वाजा 88 रनों की पारी खेलकर बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। बोल्ट ने इसके बाद लगातार गेंदों पर स्टार्क और जेसन बेहरनडॉर्फ का विकेट लेकर इस टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक ली। 

बोल्ट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम 10 ओवर में 55 रन ही बना पाई। पैट कमिंस 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने चार जबकि लॉकी फग्र्यूसन और जेम्स नीशम ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान केन विलियम्सन को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उन्होंने 42 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। रॉस टेलर और केन विलियम्सन ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। 97 के स्कोर पर विलियम्सन (40) आउट हुए और न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई। न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। टेलर (30) और लाथम (14) अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 43.4 ओवर में 157 रनों पर सिमट गई। सैंटनर अंतिम बल्लेबाज के रूप में 16 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने पांच और बेहरनडॉर्फ ने दो विकेट लिए। नाथन लायन, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया।
 

Advertisement

Advertisement