Advertisement

AUS vs PAK Warm Up Match: दूसरे वार्मअप मैच में भी हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने मैच 14 रनों से जीता

​​​​​​​AUS vs PAK Warm Up Match: ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद में खेले गए वार्मअप मैच में पाकिस्तान को 14 रनों से हराकर जीत हासिल की है।

Advertisement
AUS vs PAK Warm Up Match: दूसरे वार्मअप मैच में भी हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने मैच 14 रनों से जीत
AUS vs PAK Warm Up Match: दूसरे वार्मअप मैच में भी हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने मैच 14 रनों से जीत (AUS vs PAK Warm Up Match)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 03, 2023 • 10:01 PM

AUS vs PAK Warm Up Match: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार (3 अक्टूबर) को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले 10वां वार्मअप मैच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से हराकर जीत हासिल की है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को अपने दोनों ही वार्मअप मैच में 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 03, 2023 • 10:01 PM

हारिस रऊफ ने 9 ओवर में खर्चे 97 रन 

Trending

हारिस रऊफ पाकिस्तानी पेस अटैक की ताकत माने जाते हैं। यह गेंदबाज अपनी पेस से किसी भी बल्लेबाज को दिन में तारे दिखा सकता है, लेकिन हैदराबाद में खेले गए वार्मअप मैच में हारिस बेहद महंगे साबित हुए। इस मैच में हारिस ने 9 ओवर किये जिसमें उन्होंने पूरे 97 रन खर्चे। उन्हें सिर्फ एक सफलता मिली और इसी बीच हारिस ने 10.78 की इकोनॉमी से रन उड़ाए। यह बड़ी वजह रही जिस कारण ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 351 रन स्कोर बोर्ड टांग दिये।

इफ्तिखार और बाबर की मेहनत पर फिरा पानी

पाकिस्तान के सामने 352 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था, लेकिन इफ्तिखार अहमद (83) और बाबर आजम (90) ने टीम के लिए शानदार पारी खेली। बाबर और इफ्तिखार के अलावा मोहम्मद नवाज ने भी टीम के लिए 42 गेंदों पर 50 रन बनाए। लेकिन टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वजह से पाकिस्तान की पूरी टीम महज 47.4 ओवर में 337 रन बनाकर सिमट गई।

मैच का हाल 

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (77), कैमरून ग्रीन (50), डेविड वॉर्नर (48), जोश इंगलिस (48), और मार्नस लाबुशेन (40) की शानदार इनिंग के दम पर 352 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य पाकिस्तान के सामने खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान 337 रन ही बना सकी और यह मैच 14 रनों से गंवा बैठी।

Advertisement

Advertisement