28 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने से चूकी पाकिस्तान, 18 रन में 5 विकेट गवाकर हारी दूसरा टेस्ट और सीरीज
28 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने का शानदार मौका पाकिस्तान टीम ने गंवा दिए। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 79 रन से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही
317 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन था, लेकिन 40 गेंद के अंदर अगले 18 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गिर गए।
The Wait Continues For Pakistan!#AUSvPAK #Australia #Pakistan #Cricket pic.twitter.com/0Q5zUAufAT
Trending
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2023
दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। इसके अलावा आगा सलमान ने 50 रन, बाबर आजम ने 41 रन और मोहम्मद रिजवान ने 35 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के आखिरी 4 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान पैट कमिंस ने मैच में दूसरी बार 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट चटकाया।
What A Test Match!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2023
Australia Win The Second Test and The Series #AUSvPAK #Australia #Pakistan #Cricket #MCG pic.twitter.com/YE3CxoYHG1
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन से आगे खेलने उतरी थी। मिचेल मार्श (96) और स्टीव स्मिथ (50) के अर्धशतक के बाद एलेक्स कैरी (53) ने भी शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 262 रन बनाए। पहली पारी में मिली 54 रन की अहम बढ़त के चलते पाकिस्तान को 317 रनों का लक्ष्य मिला।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी मे 318 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 264 रन बना पाई थी।
Also Read: Live Score
सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।