28 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने का शानदार मौका पाकिस्तान टीम ने गंवा दिए। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 79 रन से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 10 विकेट के लिए लेने के लिए पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
317 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन था, लेकिन 40 गेंद के अंदर अगले 18 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गिर गए।
The Wait Continues For Pakistan!#AUSvPAK #Australia #Pakistan #Cricket pic.twitter.com/0Q5zUAufAT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2023
दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। इसके अलावा आगा सलमान ने 50 रन, बाबर आजम ने 41 रन और मोहम्मद रिजवान ने 35 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के आखिरी 4 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके।