Advertisement
Advertisement
Advertisement

SA vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 107 रनों से हराया, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

22 फरवरी,नई दिल्ली। एश्टन एगर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जोहन्सबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 107 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 22, 2020 • 08:10 AM
Ashton Agar
Ashton Agar (Twitter)
Advertisement

22 फरवरी,नई दिल्ली। एश्टन एगर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जोहन्सबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 107 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। एगर ने आठवें ओवर में फाफ डु प्लेसिस, एंडिले फेहलुकवायो और डेल स्टेन को आउट कर अपनी हैट्रिक भी पूरी की।  

ऑस्ट्रेलिया से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 14.3 ओवरों में सिर्फ 89 रनों पर ही ढेर हो गई। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने कप्तान क्विंटन डी कॉक (2) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने एक छोर संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ विकेट गिरते गए। डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 24 रन की पारी खेली। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई को आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। अंत में कागिसो रबाडा ने 22 रन बनाकर टीम के हार के अंतर को कम किया।

एश्टन एगर ने 24 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एडम जाम्पा और पैट कमिंस ने 2-2 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और पारी की दूसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर कुल 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एरॉन फिंच ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 8 ओवरों में 80 रन जोड़े। फिंच ने 27 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन, वहीं स्मिथ ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। 

इसके अलावा एकेल्स कैरी ने 22 गेंदों में 27 रन और निचले क्रम के बल्लेबाज एश्टन अगर ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विेकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और तबरेज शम्सी ने 2-2, वहीं लुंगी एंगिडी और एंडिले फेहलुकवायो ने 1-1 विकेट लिया।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement