22 फरवरी,नई दिल्ली। एश्टन एगर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जोहन्सबर्ग में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 107 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। एगर ने आठवें ओवर में फाफ डु प्लेसिस, एंडिले फेहलुकवायो और डेल स्टेन को आउट कर अपनी हैट्रिक भी पूरी की।
ऑस्ट्रेलिया से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 14.3 ओवरों में सिर्फ 89 रनों पर ही ढेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने कप्तान क्विंटन डी कॉक (2) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने एक छोर संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ विकेट गिरते गए। डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 24 रन की पारी खेली। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई को आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। अंत में कागिसो रबाडा ने 22 रन बनाकर टीम के हार के अंतर को कम किया।