SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे T20I में साउथ अफ्रीका को 97 रनों से हराया,ये बना मैन ऑफ द मैच और सीरीज
27 फरवरी,नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर-एरॉन फिंच के शानदार अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 97 रनों...
27 फरवरी,नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर-एरॉन फिंच के शानदार अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को 97 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के 193 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका 15.3 ओवरों में सिर्फ 96 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत शानदार रही और डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरों के लिए 120 रन जोड़े। वॉर्नर ने 37 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन, वहीं फिंच ने 37 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। अंत में स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे,लुंगी एंगिडी,ड्वेन प्रीटोरियस और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और कुल 6 रन के स्कोर पर कप्तान क्विंटन डी कॉक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। रस्सी वैन डेर डूसन ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मेजबान टीम के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क,एश्टन एगर ने 3-3 विकेट, एडम जैम्पा ने 2,वहीं पैट कमिंस औऱ मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट हासिल किया।
स्टार्क को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच, वहीं कप्तान एरॉन फिंच को तीन मैचों में 111 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज बने।