तीसरे टी-ट्वेंटी में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया,सीरीज पर 2-1 से कब्जा
ऑस्ट्रेलिया के कैमरून वाइट की बदौलत तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में आज यहां साउथ अफ्रीका को हरा कर खिताब अपने नाम किया
सिडनी, 09 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के कैमरून वाइट की बदौलत तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में आज यहां साउथ अफ्रीका को हरा कर खिताब अपने नाम किया। वहीं मैन ऑफ द मैच जेम्स फाकनर ने शानदार गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों आक्रामक्ता पर रोक लगाई।
ऑस्ट्रेलिया आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां साउथ अफ्रीका को एक गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती। साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर क्विंटन डी कॉक (48) और रीजा हेंड्रिक्स (49) से मिली तूफानी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाया और छह विकेट पर 145 रन तक ही पहुंच पाया। मध्यक्रम में केवल डेविड मिलर (नाबाद 34) ही अच्छा योगदान दे पाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैन ऑफ द मैच जेम्स फॉल्कनर ने 28 रन देकर पांच विकेट लिये।
Trending
दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरूआत अच्छी रही, लेकिन बीच में 22 रन के अंदर चार विकेट गंवाने से वह बैकफुट पर चला गया। ऐसे में वाइट ने 31 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया 19.5 ओवर में आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा. वाइट के अलावा कप्तान एरोन फिंच (33), ग्लेन मैक्सवेल (23) और बेन डंक (14) ही दोहरे अंक में पहुंचे। फिंच और डंक ने पहले विकेट के लिये 40 रन की साझेदारी की. फिंच के आउट होने से यह साझेदारी टूटी जिन्होंने अपनी 25 गेंद की पारी दो चौके और दो छक्के लगाये. डंक, निक मैडीनसन (चार) और शेन वाटसन (पांच) भी अधिक देर तक नहीं टिक पाये जिससे स्कोर चार विकेट पर 62 रन हो गया। इससे पहले डीकाक और हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिये केवल 8.4 ओवर में 75 रन जोड़कर साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरूआत दिलायी थी।
डी कॉक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 27 गेंद का सामना करके पांच चौके और दो छक्के लगाये। हेंड्रिक्स ने दूसरे छोर से विकेट बचाये रखने को तरजीह दी. वह आखिर में 16वें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्होंने 48 गेंद का सामना करके पांच चौके लगाये. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 112 रन था लेकिन आखिरी छह ओवर में उसने केवल 33 रन बनाये और इस बीच चार विकेट गंवाये। मिलर भी बड़े शाट लगाने में असफल रहे. उन्होंने 26 गेंद खेली तथा तीन चौके लगाये।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द