आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बालेबाजी करते हुए 154 रन बनाए, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17वें ओवर में ही 155 रन बना दिए। मैच के हीरो रहे डेविड वॉर्नर ने 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, दासुन शनाका को एक विकेट मिला।
रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तूफानी शुरुआत की और पावर प्ले में ही 60 से ऊपर रन बना दिए। इस बीच एरोन फिन और वॉर्नर के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद फिंच 7वें ओवर में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 37 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद आए गलेन मैक्सवेल (5) जल्दी आउट हो गए। फिर स्टीव स्मिथ (28) और वॉर्नर (65) ने मिलकर टीम को जीत दिलाई।