Advertisement

T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, डेविड वॉर्नर बने जीत के हीरो

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बालेबाजी करते हुए 154 रन बनाए, इसके जवाब में

Advertisement
Australia beat Sri Lanka by 7 wickets
Australia beat Sri Lanka by 7 wickets (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Oct 29, 2021 • 04:14 AM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बालेबाजी करते हुए 154 रन बनाए, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17वें ओवर में ही 155 रन बना दिए। मैच के हीरो रहे डेविड वॉर्नर ने 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, दासुन शनाका को एक विकेट मिला।

IANS News
By IANS News
October 29, 2021 • 04:14 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तूफानी शुरुआत की और पावर प्ले में ही 60 से ऊपर रन बना दिए। इस बीच एरोन फिन और वॉर्नर के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद फिंच 7वें ओवर में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 37 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद आए गलेन मैक्सवेल (5) जल्दी आउट हो गए। फिर स्टीव स्मिथ (28) और वॉर्नर (65) ने मिलकर टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने पावर प्ले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 53 रन बनाए। इस दौरान तीसरे ओवर में पथुम निसानका (7) को कमिंस ने आउट कर दिया। इसके बाद चरित असलंका ने चार चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए तो कुसल परेरा ने भी चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 44 गेंदों में 63 रन जोड़े। इसके बाद दोंनों ही जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

10वें ओवर में आए अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षे ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन जल्द ही जाम्पा की एक गुगली गेंद पर फर्नांडो (4) आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ाते हुए दिखाई दी और विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगी। इस दौरान, वानिंदु हसरंगा (4) रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। मैच के आखिरी ओवरों में दासुन शनाका (12), राजपक्षे (33),और चमिका करुणारत्ने (9) रनों की मदद से श्रीलंका 154 रनों तक पहुंच सकी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले।
 

Advertisement

Advertisement