वॉर्नर-स्मिथ का धमाकेदार अर्धशतक,ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया
30 अक्टूबर,नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों...
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बहुत खराब रही और कप्तान एऱॉन फिंच बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई। वॉर्नर ने 41 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 60 रन वहीं स्मिथ ने 36 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट कप्तान लसिथ मलिंगा के खाते में आया
Trending
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19 ओवरों सिर्फ 117 रनों पर ही ढेर हो गई।
श्रीलंका की शुरूआत खराब रही औऱ 5 रन के कुल स्कोर पर उसका पहला विकेट गिरा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे औऱ टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी। श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 27 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बिली स्टेनलेक,एश्टन एगर, पैट कमिंस औऱ एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं दो खिलाड़ी रनआउट हुए