David Warner and Steve Smith (Twitter)
ब्रिस्बेन, 30 अक्टूबर | सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 60) और स्टीवन स्मिथ (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां गाबा मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने पहला मैच 134 रनों से जीता था।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 117 रन का स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
श्रीलंका से मिले 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने एक रन के स्कोर पर ही कप्तान एरॉन फिंच का विकेट गंवा दिया। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी करके टीम को शानदार जीत दिला दी।