West Indies vs Australia 1st Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को 159 रन के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ट्रैविस हेड, जिन्होंने दोनों ही पारियों में शानदार अर्धशतक लगाया।
मुश्किल पिच पर 301 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 33.4 ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें नंबर दस के बल्लेबाज शमर जोसेफ ने 22 गेंदों में 44 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 53 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। दोनों के बीच नौंवे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। मेजबान टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट, नाथन लियोन ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क औऱ कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया।