टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी कैरेबियाई टीम को 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के हीरो मिचेल ओवेन रहे। ओवन ने अपने टी-20 डेब्यू पर ना सिर्फ गेंद से एक विकेट लिया बल्कि बल्ले से भी अर्द्धशतक लगाया।
वेस्टइंडीज ने सबीना पार्क में बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अच्छी शुरुआत की। कप्तान शाई होप (55), रोस्टन चेज़ (60) और शिमरोन हेटमायर (38) ने 200 से ज़्यादा के स्कोर की नींव रखी, लेकिन आखिरी क्षणों में जिस तेजी की उन्हें उम्मीद थी, वो उन्हें मिली ही नहीं। आंद्रे रसेल, जो मंगलवार को दूसरे टी-20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, इस मैच में केवल आठ रन बना पाए।
ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वार्शुइस (4-36) ने मध्य और निचले क्रम को ध्वस्त करते हुए वेस्टइंडीज को 189-8 के स्कोर पर ही रोक दिया। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया चेज़ के लिए आया तो उन्हें अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने भी पावरप्ले के अंदर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों, कप्तान मिचेल मार्श और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के विकेट गंवा दिए।