Australia vs Zimbabwe ODI: कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की बेहतरीन गेंदबाजी और डेविड वॉर्नर (David Warner) के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (28 अगस्त) को टाउन्सविले में खेले गए पहले वनडे मैच में जिम्बाब्बे को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे के 200 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलया ने 33.3 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को 43 रन के कुल स्कोर पर एरॉन फिच (15) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ पारी को संभाला। वॉर्नर ने 66 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। वहीं स्मिथ ने 80 गेंदों में छह चौकों की बदौलत नाबाद 48 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के जड़कर नाबाद 32 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने तीन विकेट,सिकंदर रजा और रिचर्ड नगरवा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
A Comprehensive Win For Australia In The First ODI!#AUSvZIM pic.twitter.com/fSzs2H8wH5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 28, 2022