Australia call up John Hastings, rest Mitchell Marsh for second ODI against India ()
मेलबर्न, 12 जनवरी | ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स को भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे वन डे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह टीम में मिशेल मार्श का स्थान लेंगे। मंगलवार को इस बात की घोषणा की गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि मिशेल को रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर होने वाले तीसरे वन डे से पहले आराम देने के लिए यह फैसला लिया गया है।
टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा, "मिशेल टीम के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं हम उनका दबाव कम करना चाहते हैं। इस फैसले को लेकर हमने उन्हें एक अतिरिक्त दिन पर्थ में बिताने का मौका दिया है। वह गुरुवार को मेलबर्न तीसरे वन डे मैच की तैयारी करने के लिए रवाना होंगे।"
रोड ने उनकी जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेस्टिंग्स के नाम की घोषणा की है।