VIDEO : कमिंस ने गाड़ा ताबूत में आखिरी कील, कुछ ऐसे बिखेरी रॉबिन्सन की गिल्लियां
Ashes Series 2021-22: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को पांचवां टेस्ट 146 रनों से हराकर एशेज 4-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का शुरू से ही दबदबा दिखा और होबार्ट में खेले गए लास्ट टेस्ट मैच
Ashes Series 2021-22: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को पांचवां टेस्ट 146 रनों से हराकर एशेज 4-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का शुरू से ही दबदबा दिखा और सीरीज में डली आखिरी गेंद तक वहीं देखने को मिला। होबार्ट में खेले गए लास्ट टेस्ट मैच में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने रॉबिन्सन को बोल्ड करते हुए इंग्लिश इनिंग को खत्म किया।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की चौथी इनिंग महज 38.5 ओवर में ही समेट दी। इसी दौरान इंग्लैंड की लास्ट जोड़ी के रूप में मैदान पर उतरे रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी को पैट कमिंस ने तोड़ा। दरअसल, इंग्लैंड की इनिंग को खत्म करने का जिम्मा खुद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने उठाया।
Trending
There it is! England lose TEN for FIFTY SIX.
— 7Cricket (@7Cricket) January 16, 2022
Australia win the fourth Test by 146 runs, and the series 4-0!#Ashes pic.twitter.com/tSmgbKlb3u
कमिंस ने अपने 13 ओवर की पांचवीं बॉल पर रॉबिन्सन को पेवेलियन की तरफ चलता किया। उनकी इस आग उगलती बॉल की स्पीड 140.2 प्रति घंटे की रफ्तार से की गई थी, जो सीधा विकेटो पर जाकर लगी। इस बॉल पर रॉबिन्सन बिल्कुल ही चकमा खा गए और हक्के-बक्के रह गए।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
रॉबिन्सन के आउट होते ही इंग्लैंड की टीम 124 रनों के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और कैमरिन ग्रीन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, वहीं स्टार्क ने भी एक विकेट अपने नाम किया।