AUS कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं (Image Source: AFP)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने खुद संकेत दे दिए हैं कि पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। इस मुकाबले को छह हफ्ते से भी कम समय बचा है और कमिंस पीठ की चोट के बाद वह पहली बार दौड़ना शुरू कर रहे हैं।
बता दें कि कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में खेले थे, उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं।
सोमवार (13 अक्टूबर) को फॉक्स क्रिकेट के इवेंट में कमिंस से पर्थ मे 21 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की संभावना के बारे में पूछा गया।