Advertisement

केन रिचर्डसन के भारत के खिलाफ सीरीज से नाम वापस लेने पर ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) का पत्नी और हाल ही में जन्में बेटे के साथ रहने, वक्त बिताने के लिए भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से नाम...

Advertisement
Australia coach Justin Langer backs Kane Richardson's decision to pull out of series
Australia coach Justin Langer backs Kane Richardson's decision to pull out of series (Image Credit: IANS)
IANS News
By IANS News
Nov 19, 2020 • 02:24 PM

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने अपनी टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) का पत्नी और हाल ही में जन्में बेटे के साथ रहने, वक्त बिताने के लिए भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से नाम वापस लेने के फैसले का स्वागत किया है। रिचर्डसन भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह एंड्रयू टाई (Andrew Tye) को टीम में शामिल किया है।

IANS News
By IANS News
November 19, 2020 • 02:24 PM

लैंगर ने चैनल नाइन से कहा, "जब हम परिवार की बात करते हैं और एक-दूसरे का ख्याल रखने की बात करते हैं इस मामले में केन ने काफी बहादुरी भरा फैसला लिया है कि वह परिवार के साथ रहने के कारण नहीं खेल पाएंगे।"

Trending

दोनों टीमों को तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने बुधवार को कहा था कि, "केन के लिए यह फैसला करना मुश्किल रहा है लेकिन उन्हें चयनकर्ताओं और टीम के सभी साथियों का पूरा समर्थन हासिल है।"

वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) से हो रही है। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर 29 नवंबर को खेला जाएगा। दो दिसंबर को कैनबरा का मनुका ओवल तीसरे वनडे की मेजबानी करेगा। इसके बाद चार, छह और आठ दिंसबर को तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।
 

Advertisement

Advertisement