Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी ने ICC अवॉर्ड्स में मचाया धमाल, जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) इस दशक की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे और टी-20 क्रिकेटर चुनी गई हैं। आईसीसी ने पैरी को इन दो अवॉर्ड के अलावा रशेल हेहेओ फ्लिंट अवॉर्ड से भी...

IANS News
By IANS News December 28, 2020 • 16:48 PM
Australia cricketer Ellyse Perry claimed multiple awards at the ICC Awards of the Decade
Australia cricketer Ellyse Perry claimed multiple awards at the ICC Awards of the Decade (Australia cricketer Ellyse Perry (Source: Twitter))
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) इस दशक की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे और टी-20 क्रिकेटर चुनी गई हैं। आईसीसी ने पैरी को इन दो अवॉर्ड के अलावा रशेल हेहेओ फ्लिंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पैरी ने आईसीसी अवॉर्ड पीरियड के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अब तक कुल 4349 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 213 विकेट भी हासिल किए हैं, जोकि किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा विकेट है।

पैरी चार बार 2012, 2014, 2018 और 2020 में आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वह 2013 में 50 ओवरों का विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का भी हिस्सा थीं।

Trending


पैरी 2017 और 2019 में भी रशेल हेहेओ फ्लिंट अवार्ड पा चुकी थी और इस बार भी उन्हें इस अवॉर्ड से समानित किया गया है। फ्लिंट अवार्ड के अलावा उन्हें इस दशक की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 क्रिकेटर भी चुना गया है।

ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर पैरी के अलावा स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी कैथरीन ब्राइस को दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला एसोसिएट्स क्रिकेटर चुना गया है। आईसीसी अवॉर्ड पीरियड के दौरान ब्राइस ने बल्ले से 50 के औसत से रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 9.93 की औसत से गेंदबाजी की है।

ब्राइस ने ट्विटर पर कहा, "यह पुरस्कार जीतना मेर लिए वाकई एक सम्मान की बात है। इस समर्थन के लिए आप सभी धन्यवाद। यह पुरस्कार उन सभी महिलाओं को समर्पित है, जो मुझसे पहले स्कॉटलैंड के लिए खेल चुकी हैं और जिन्होंने वैश्चिक टूर्नामेंटों में स्कॉटलैंड क्रिकेट में अपना योगदान दिया है।"


Cricket Scorecard

Advertisement