AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने 534 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की,इन 3 बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 534 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। देखें लाइव स्कोर जो बर्न्स
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 534 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। देखें लाइव स्कोर
जो बर्न्स और ट्रेविस हेड के शानदार शतक के बाद कर्टिस पैटरसन के नाबाद शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरे दिन नाबाद 172 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी बर्न्स अपना पहला दोहरा शतक मारने से चूक गए। बर्न्स ने 260 गेंदों पर 27 चौकों की मदद से 180 रन की पारी खेली।
Trending
इसके अलावा हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 204 गेंदों में 21 चौकों और 1 छक्के की मदद से 161 रन बनाए। वहीं अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे पैटरसन ने 192 गेंदों में 14 चौकों औऱ 1 छक्के से नाबाद 114 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए विश्वा फर्नेंडो ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा कसुन रजिथा और चमिका करूणारत्ने ने एक-एक विकेट हासिल किया।