ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 46 रन की बढ़त बना ली है। दिन का खेल खत्म होने पर एनाबेल सदरलैंड (12), एशले गार्डनर (7) नाबाद रहीं। ताहलिया मैकग्राथ ने मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 177 गेंदों में 73 रन बनाए। एलिस पेरी ने 45 रन और बैथ मूनी ने 33 रन, कप्तान एलिसा हीली ने 32 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 376 रन से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन दिन के पहले 36 मिनट के खेल के अंदर भारत की पहली पारी सिमट गई। 187 रनों की कुल बढ़त के साथ 406 रन पर ऑलआउट हो गई।