SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे T20I में श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, ये ख (Image Source: Twitter)
Sri Lanka vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बुधवार (8 जून) को कोलंबो में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका के 124 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2.1 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली, इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 36 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विरेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। श्रीलंका के छह बल्लेबाज तो दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने में सफल नहीं हुए।