Advertisement
Advertisement
Advertisement

जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया का कोच बननें पर पूर्व कोच डैरन लेहमन का आया ऐसा बयान

मेलबर्न, 4 मई | जस्टिन लैंगर को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने के एक दिन बाद शुक्रवार को टीम के पूर्व कोच डैरन लेहमन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सुरक्षित हाथों में है। दक्षिण अफ्रीका दौर पर

Advertisement
जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर (Inage Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 04, 2018 • 06:21 PM

मेलबर्न, 4 मई | जस्टिन लैंगर को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने के एक दिन बाद शुक्रवार को टीम के पूर्व कोच डैरन लेहमन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सुरक्षित हाथों में है। दक्षिण अफ्रीका दौर पर केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते लेहमन ने सीरीज के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 04, 2018 • 06:21 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

उनके स्थान पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज लैंगर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।

वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लेहमन के हवाले से लिखा है, "जेएल (जस्टिन लैंगर) द्वारा किए गए संवाददाता सम्मेलन को देखकर मैं काफी संतुष्ट हुआ कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। उन्हें विश्व का सबसे अच्छा काम मिला है। मैं जानता हूं कि यह वो काम है जिसे मैं हर पल मिस कतरा हूं क्योंकि मैंने इस काम के हर एक पल से प्यार किया।"

पूर्व कोच ने कहा, "लेकिन, यह समय है जब आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आगे बढ़ना है और उनके इससे अच्छा इंसान नहीं हो सकता। उनके पास खिलाड़ियों का अच्छा समूह है और वह निश्चित तौर पर उत्साही होकर क्रिकेट खेलेंगे। लैंगर उनके साथ काम करने का आनंद उठाएंगे।"

Trending

Advertisement

Advertisement