बांग्लादेश दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। पहले टी-20 में हार के बाद कंगारू टीम दूसरे टी-20 में भी बिखरी हुई नजर आई और उनकी पूरी बल्लेबाजी बांग्लादेशी गेंदबाजो ंके सामने ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई।
एशियाई पिचों पर कंगारू बल्लेबाज़ों की कमज़ोरियां खुल कर सामने आ रही हैं और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। अगर पिछले पांच सालों के आंकड़े देखें तो रनरेट के मामले में कंगारू टीम टी-20 क्रिकेट में ज़िम्बाब्वे से भी फिसड्डी साबित हुई है।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले पांच सालों में एशियाई धरती पर कुल 11 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान इस टीम का रन रेट सिर्फ 7.47 का रहा है जोकि सभी टीमों के मुकाबलों में सबसे कम है। टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम एशियाई धरती पर पिछले पांच सालों में ज़िम्बाब्वे से भी फिसड्डी रही है।