भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, दिग्गज बाहर तो इन खिलाड़ियों को मिला मौका Images (Twitter)
7 फरवरी। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का 24 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। स्टार्क के शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट है इस कारण भारत दौरे से बाहर होना पड़ा है।
इसके साथ - साथ जोश हेजलवुड भी भारत दौरे से बाहर हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर 3 टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कमाल का परफॉर्मेंस किया था और वनडे और टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। वर्ल्ड कप 2019 से पहले आखिरी बार दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ छोटे फॉर्मेट में भिड़ने वाली है।