AUS vs PAK: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, वॉर्नर को मिली जगह
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस इस टीम की कप्तानी करेंगे और बड़ी खबर ये है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के उप-कप्तान के रूप में ट्रैविस हेड की नियुक्ति हुई है। वो मौजूदा डिप्टी स्टीव स्मिथ के साथ टीम के सह-उप-कप्तान होंगे।
हेड को उनके हाल ही में किए गए प्रदर्शन का ईनाम मिला है। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में उन्होंने बैक-टू-बैक मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, स्पिनर नाथन लायन टॉड मर्फी की जगह प्लेइंग इलेवन में वापस आए हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई इलेवन में एकमात्र बदलाव है। लायन जून में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पिंडली में चोट लगने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे।
Trending
वहीं, उम्मीद के मुताबिक डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करेंगे। एक मजबूत मध्यक्रम में मार्नस लाबुशेन, स्मिथ और हेड शामिल होंगे। मिचेल मार्श ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे जिन्हें कैमरून ग्रीन पर तरजीह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट विश्व कप अभियान के लिए जोश इंग्लिस को प्राथमिकता दिए जाने के बाद एलेक्स कैरी लाल गेंद वाले क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी कर रहे हैं। जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी तिकड़ी होंगे।
Australia Name Their XI For The First Test Against Pakistan! #AUSvPAK #Australia #Pakistan #Cricket #PerthTest pic.twitter.com/iyBmYET4kx
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 13, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:
Also Read: Live Score
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, जोश हेजलवुड।