कैंडी, 30 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच खेली जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं और उसे जीतने के लिए 185 रनों की जरूरत है। पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दूसरे और तीसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका था। जरूर पढ़ें: 18 साल पुराने इस रिकॉर्ड से जैमका टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हुई पक्की
अपने तीसरे दिन (गुरुवार) के स्कोर 282 पर छह विकेट से आगे खेलनी उतरी श्रीलंका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 353 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य रखा है।
श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 254 गेंदें खेलीं और 21 चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया। मेंडिस के रूप में श्रीलंका ने अपना दिन का पहला विकेट खोया था। उनके बाद रंगना हेराथ ने 35 रनों की पारी खेल टीम को 353 के आंकड़े तक पहुंचाया। ये भी पढ़ें: विवियन रिचर्ड्स के बाद कोहली अब इस महान दिग्गज का चाहते हैं आशीर्वाद लेना