Advertisement

बड़ी खबर: अगर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, तो टीम इंडिया बनेगी टेस्ट में नंबर-1

कैंडी, 30 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच खेली जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। दिन का खेल खत्म

Advertisement
अगर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, तो टीम इंडिया बनेगी टेस्ट में नंबर-1
अगर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, तो टीम इंडिया बनेगी टेस्ट में नंबर-1 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2016 • 01:22 AM

कैंडी, 30 जुलाई (CRICKETNMORE)| श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच खेली जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं और उसे जीतने के लिए 185 रनों की जरूरत है। पालेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दूसरे और तीसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका था। जरूर पढ़ें: 18 साल पुराने इस रिकॉर्ड से जैमका टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हुई पक्की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2016 • 01:22 AM

अपने तीसरे दिन (गुरुवार) के स्कोर 282 पर छह विकेट से आगे खेलनी उतरी श्रीलंका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 353 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य रखा है। 

Trending

श्रीलंका की तरफ से कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 254 गेंदें खेलीं और 21 चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया। मेंडिस के रूप में श्रीलंका ने अपना दिन का पहला विकेट खोया था। उनके बाद रंगना हेराथ ने 35 रनों की पारी खेल टीम को 353 के आंकड़े तक पहुंचाया। ये भी पढ़ें: विवियन रिचर्ड्स के बाद कोहली अब इस महान दिग्गज का चाहते हैं आशीर्वाद लेना

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हेराथ ने दो रनों के कुल योग पर ही पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (1) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद जोए बर्न्स  (29) और उस्मान ख्वाजा (18) ने टीम का स्कोर 33 पहुंचाया। इसी स्कोर पर ख्वाजा को दिलरुवान परेरा ने अपना शिकार बनाया। पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका "बॉल ऑफ द ईयर"

बर्न्सर को 63 के कुल स्कोर पर लक्षण संदाकाना ने बोल्ड किया। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान स्टीवन स्मिथ 26 और एडम वोग्स नौ रनों पर नाबाद लौटे।

टीम इंडिया के लिए भी ये सीरीज़ बेहद अहम है, अगर भारत वेस्टइंडीज़ को 3-0 के अंतर से शिकस्त दे और ऑस्ट्रेलिया को इस  दौरे पर एक से ज़्यादा मैच में जीत न मिले, तो फिर कंगारुओं को पहले नंबर से हटाकर भारत टेस्ट में टॉप टीम बन जाएगी।

संक्षिप्त स्कोर कार्ड

श्रीलंका पहली पारी 117/10 (डीसिल्वा 24, लॉयन 3/12)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 203/10 (वोजेस 47, हेराथ 4/49)

श्रीलंका दूसरी पारी 353/10 (मेंडिस 176, स्टार्क 4/84)

Advertisement

TAGS
Advertisement