वर्ल्ड कप से आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में तेजी
इसी साल फरवरी और मार्च में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मेजबान देशों आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खेल आयोजन रहा और इसके कारण दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में काफी तेजी आई है।
मेलबर्न, 30 जून (आईएएनएस)| इसी साल फरवरी और मार्च में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मेजबान देशों आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खेल आयोजन रहा और इसके कारण दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में काफी तेजी आई है।
अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च संस्था प्राइसवाटरहाउसकूपर्स द्वारा दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव एवं लाभ के लिए किए गए विश्लेषण से मिले नतीजों के अनुसार, आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के कारण सीधे-सीधे 1.1 अरब डॉलर खर्च हुए, जो 8,320 पूर्णकालिक नौकरियों के सृजन के समान है।
टूर्नामेंट के दौरान मेजबान शहरों में कुल 1,016,420 लोगों ने भ्रमण किया जिसमें से 295,000 अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय दर्शकों ने पहली बार मेजबानों शहरों की यात्रा की।
इनमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पहली बार यात्रा करने वाले दर्शकों की संख्या 145,000 रही, जिसके कारण दोनों देशों में पर्यटन को काफी लाभ मिला। दोनों देशों में एशिया से आने वाले पर्यटकों की यह सर्वाधिक संख्या रही। टूर्नामेंट को पूरी दुनिया में 1.5 अरब लोगों ने देखा।
अकेले आस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट पर सीधे-सीधे 78.5 करोड़ डॉलर खर्च हुए, जो 6,000 पूर्णकालिक नौकरियों के सृजन के बराबर है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय पर्यटकों द्वारा विभिन्न होटलों में 14.9 लाख बिस्तरों का इस्तेमाल किया गया और उन्होंने 52 करोड़ डॉलर खर्च किए।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को 93,013 दर्शक देखने पहुंचे, जो किसी क्रिकेट मैच में इकट्ठी होने वाली दर्शकों की सर्वाधिक संख्या है। वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी जॉन हार्नडेन ने कहा कि टूर्नामेंट पर सीधे-सीधे खर्च हुए 1.1 अरब डॉलर ने दोनों देशों की 46 करोड़ डालर के सकल घरेलू उत्पाद में सीधे-सीधे बढ़ोतरी की।
Trending