England vs Australia Toss (Twitter)
बर्मिघम, 1 अगस्त| ऑस्ट्रेलिया ने यहां एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने बुधवार को ही अंतिम एकादश की घोषणा कर दी थी। जेसन रॉय एशेज में डेब्यू कर रहे हैं जबकि स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट और स्टीवन स्मिथ बॉल टेम्पिरिंग मामले में प्रतिबंध झेलने के बाद पहला टेस्ट खेल रहे हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी लम्बे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। साथ ही तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं।