Mitchell Starc ने 7 विकेट झटककर रचा इतिहास, पहली बार करियर में बनाया ऐसा रिकॉर्ड (Image Source: X.com/Twitter)
Australia vs England Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शुक्रवार (नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। स्टार्क ने 12.5 ओवर में 58 रन देकर 7 विकेट हासिल किए औऱ कई खास रिकॉर्ड्स बना दिए।
करियर का बेस्ट प्रदर्शन
स्टार्क ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने इस साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में हुए मुकाबले में 9 रन देकर 6 विकेट लिए थे। पहली बार उन्होंने अपने करियर में एक पारी में 7 विकेट लिए हैं।